धोनी ने बल्ला छोड़ हाथ में थामी गन, 40 सेकेंड में दनादन किए 15 राउंड फायर, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो इस समय काफी वायरल हो रहा है. धोनी इस वीडियो में निशानेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और वह लगातार फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.
धोनी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि "एड शूटिंग से ज्यादा मजा शूटिंग करने में आता है". बता दें कि 40 सेकेंड के इस वीडियो में धोनी ने 15 फायर किए हैं और इनमें से कुछ फायर निशाने पर जाकर भी लगे हैं. वहीं शूटिंग के बाद धोनी अपनी गन को रखते हुए भी नजर आ रहे हैं.
Shooting gun is much more fun than shooting ads pic.twitter.com/r7L2FyJJZD
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 14, 2018
धोनी कई विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं लेकिन इस बार उनका एक नया अवतार देखने को मिला है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी के कुछ निशाने सही लगे तो वहीं कुछ चूक गए, 36 वर्षीय धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे हैं जिस टीम ने दो साल बाद शानदार अंदाज में वापसी की है. महेंद्र सिंह धोनी को हाल में ही पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था.
First published: 15 April 2018, 11:35 IST