VIDEO: इस विवादित रन आउट ने क्रिकेट के इतिहास में ला दिया है भूचाल

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने हाल में खेली गई घरेलू सिरीज में ऐसा रन आउट किया कि इस ने भूचाल ला दिया है. नील वैगनर के इस विवादित रन आउट की जमकर आलोचना हो रही है.
दरअसल वैगनर ने ओटैगो के लिए खेलते हुए कैंटरबरी के खिलाफ विपक्षी बल्लेबाज को उस समय धोखे से रन आउट कर दिया जब वह गेंद को खेलने के बाद उनसे बात करने के लिए क्रीज से आगे बढ़ रहा था.
इस तरह हुआ विवादित रन आउट
Cheeky stuff from Neil Wagner. pic.twitter.com/xQ6fbJgPQs
— Divya Reddy (@Kohlicious_) October 24, 2017
क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मैच के दौरान वैगनर ने टिम जॉन्सटन को शॉर्ट पिच गेंद फेंकी. बल्लेबाज ने कुछ मुश्किल के बाद इस गेंद को खेला. जब यह बल्लेबाज गेंद बॉलर को वापस देने या कुछ बात करने के लिए आगे बढ़ रहा था तभी वैगनर ने फॉलो-थ्रू में दौड़ते हुए उसे रन-आउट कर दिया.
इस तरह धोखे से रन आउट करने के बाद बल्लेबाज को पवैलियन लौटना पड़ा लेकिन वैगनर इस विवादित रन आउट के कारण क्रिकेट के फैंस के निशाने पर आ गए हैं. उनकी इस हरकत को बेहद निराशाजनक और खेलभावना के विपरीत बताया जा रहा है.
हम आपको बता दें कि वैगनर न्यूजीलैंड के लिए 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 130 विकेट दर्ज हैं. 31 वर्ष के वैगनर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ष 2012 में टेस्ट करियर का आगाज किया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट इसी वर्ष मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैमिल्टन में खेला था.
First published: 26 October 2017, 18:40 IST