NZ vs ENG: इस भारतीय मूल के खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड को जिताई सिरीज

भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ईश सोढ़ी की जुझारू पारी से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच को न्यूजीलैंड ने ड्रॉ करके 1-0 से सिरीज कोे अपने नाम कर लिया. लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने 168 गेंदों में 9 चौको की मदद से नाबाद 56 रन बनाए और टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई.
“Wagner kept me going ... ‘five more minutes to go’, ‘two more minutes to go'"@ish_sodhi on his resilient stand with @NeilWagner13 that sealed New Zealand a rare Test series win against England.https://t.co/viT0lh6Rng pic.twitter.com/QC6E0hZWVd
— ICC (@ICC) April 3, 2018
बता दें कि क्राइस्टचर्च में टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 42/0 के स्कोर से आगे बढ़ाई. मैच में रॉस टेलर (13), हेनरी निकोलस (13), बीजे वाटलिंग (19) रन बनाए, वहीं लैथम ने 207 गेंदों में 10 चौको की मदद से 83 रन बनाए.
लीच ने विंस के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया. इसके साथ ही लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने 168 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए और टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई.
दरअसल, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए थे ,वहीं जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 278 रन ही बना सकी थी. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 352 रनों पर घोषित कर किवी टीम को 382 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के 219 रनों पर ही सात विकेट गिरा दिए . लेकिन इसके बाद सोढ़ी और नील वेग्नर के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 37 रनों की साझेदारी ने मैच ड्रॉ करा दिया और मैच को ड्रॉ होने से न्यूजीलैंड ने सिरीज 1-0 से जीत ली .वहीं इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और लीच ने दो-दो विकेट लिए.
First published: 4 April 2018, 12:17 IST