आज ही के दिन शाहिद अफरीदी ने 11 छक्के लगाकर ठोका था वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने आज ही के दिन वनडे क्रिकेट की सबसे शानदार पारी खेली थी, अफरीदी ने साल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 40 गेंदों में 102 रन की पारी खेली थी. अफरीदी की यह पारी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली पारी थी.
हालांकि अब इनका यह रिकॉर्ड टूट गया है अफरीदी के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिवीलियर्स 149 (31) और न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन 131* (36) सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले और दूसरे खिलाड़ी हैं, फिर तीसरे नंबर पर अब अफरीदी हैं.
केसीए सेंचुरी टूर्नामेंट में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने मैदान पर आते ही अच्छी शुरुआत की थी, और इस मैच में सबसे अधिक रन कप्तान सईद अनवर (115) और शाहिद अफरीदी (102) ने बनाए थे.
40 balls
— ICC (@ICC) October 4, 2018
6 fours
11 sixes
102 runs! 💥💥#OnThisDay in 1996, Boom Boom @SAfridiOfficial scored a fiery 37-ball 💯 against Sri Lanka - the fastest ODI hundred at the time! pic.twitter.com/qZ3fFbkD78
शाहिद के इस शतक ने वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड बना दिया था, उन्होंने इस शतक को महज 37 गेंदों में 6 चौके और 11 छक्के लगकार पूरा किया था. इस शतक के साथ ही उन्होंने सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था, सनथ उस समय सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थी. सनथ जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ ही सबसे तेज शतक लगाने वाली 134 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: करुण नायर के पास है टीम इंडिया में शामिल होने का मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सिरीज में होगी वापसी!
First published: 4 October 2018, 13:09 IST