जिस खिलाड़ी ने भारत को जिताया था वर्ल्ड कप, अब है गुमनाम

भारत क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसी तारीख है, जिन्हे यादकर आज भी फैंस खुश हो जाते है. कुछ ऐसा ही आज की भी तारीख में है. आज के दिन ही साल 2012 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंडर-19 में हरा कर तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
2008 में विराट कोहली की ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में भारत की तरफ से टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने शतक बनाया था. वहीं इस जीत के बाद उन्मुक्त चंद की तुलना की जा रही थी.
इस मैच में चंद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैंसला किया था. इस मैच में संदीप शर्मा यादगार प्रदर्शन किया था. फाइनल मैच में उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे. इस दौरान उन्होंने दो मेडेन भी किये थे.उनकी घातक की गेंदबाज़ी की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 225 रन ही बना सकी थी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ प्रशांत चोपड़ा डक पर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद बाबा अपराजिता और चंद ने टीम को संभाला। इस दौरान दोनों ने 73 रन की साझेदारी की. बाबा अपराजिता के आउट होने के बाद हनुमा विहारी और विजय ज़ोल जल्द आउट हो गए.
एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत ये मैच हार जाएगा. लेकिन इसके बाद समित पटेल और चंद ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलाकर 130 रन की साझेदारी कर के टीम को वर्ल्ड कप में जीत दिला दी. इस दौरान चंद ने शतक लगाया था. इसके साथ ही अंडर-19 के फाइनल में भारत की तरफ से शतक लगाने वाले पहले कप्तान थे. हालांकि बाद वो अपने प्रदर्शन को बरक़रार नहीं रख पाए थे और गुमनामी में खो गए.
The highest ever individual score in an #U19CWC final - revisit @UnmuktChand9's brilliant 111* in the 2012 final, #OnThisDay six years ago! 🏆 pic.twitter.com/MWwdQQobEv
— ICC (@ICC) August 26, 2018
इसके अलावा वो मोहम्मद कैफ और विराट कोहली के बाद भारत की तरफ से तीसरे कप्तान बने थे ,जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि बाद में इस क्लब को पृथ्वी शॉ को ज्वाइन कर लिया था.
First published: 26 August 2018, 14:25 IST