युवी की इस अर्धशतकीय पारी ने 2011 में भारतीय टीम को दिलाया था वर्ल्ड कप

युवराज सिंह ने सात साल पहले आज ही के दिन (24 मार्च 2011) को आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में 57 रन की नाबाद पारी खेली थी. यह तूफानी पारी सिक्सर किंग ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी.
बता दें कि आज के ही दिन आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 का अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला हुआ था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिंकी पोंटिंग ने 118 गैंदों में 104 रन बनाए जिसमें उनके 7 चौके और 1 छक्का शामिल था.
#OnThisDay in 2011, Yuvraj Singh's unbeaten half-century knocked Australia out of the @cricketworldcup, ending their streak of three successive World Cup wins pic.twitter.com/H3ZPwsGQOT
— ICC (@ICC) March 24, 2018
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे. वहीं सिक्सर किंग युवराज सिंह ने 57 रन की नाबाद तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान की शानदार पारी पर पानी फेर दिया था.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट के भगवान ने आज बनाया था शतकों का महारिकॉर्ड, जिसे तोड़ना नामुमकिन है
सिक्सर किंग की ये तूफानी पारी 2011 के वर्ल्ड कप में नहीं होती तो भारतीय टीम शायद ही 2011 का वर्ल्ड कप जीत पाती. युवराज ने इस मैच में 65 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद पारी खेली, इस तूफानी पारी में युवराज ने 8 चौके ठोके. भारत की टीम ने 47.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 261 रन बनाकर सेमीफाइनल पर कब्जा कर लिया था.

अगर इस मैच में युवराज की गैंदबाजी का बात करें तो युवराज ने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए, इस मैच के लिए उन्हें "मैन ऑफ द मैच" से भी नवाजा गया. इस सिरीज का फाइनल मुकाबला भारत व श्रीलंका के बीच हुआ था जिसे भारत ने 6 विकेट से जीत लिया था.
First published: 25 March 2018, 12:39 IST