युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

पाकिस्तान टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान अजहर अली ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और यहां पर अजहर ने वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की है. अजहर ने पाकिस्तान के युवा बल्लेबाजों को मौका देने के लिए लिए यह बड़ा फैसला लिया है.अजहर ने पाकिस्तान की टीम के लिए 53 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 1,845 रन बनाए हैं और तीन शतक और 12 अर्धशतक हैं.

अजहर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम को साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया में उसकी के हाथों 4-1 की हार मिली . इस सिरीज के बाद अजहर अली को कप्तानी से हटाया गया और उनकी जगह सरफराज अहमद को कप्तान बनाया गया. अजहर ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2011 में आयरलैंड के खिलाफ किया था, अपने डेब्यू के बाद अजहर कई बार टीम से अंदर बाहर हुए. वह छोटे से वनडे करियर के दौरान वह कभी वनडे टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. बता दें कि अजहर अली ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ 59 रन की शानदार पारी खेली थी.
Top order batsman @azharali_ explains his decision, talks about his Test cricket future and best ODI memories. pic.twitter.com/otLNW9J4Cf
— PCB Official (@TheRealPCB) November 1, 2018
अजहर ने अपने संन्यास को लेकर कहा, "मैंने ये फैसला अचानक नहीं लिया. मैं इस बारे में पहले से सोच रहा था. टेस्ट पर फोकस करने का ये सही समय है. पाकिस्तान के पास वनडे में शानदार खिलाड़ी हैं. मैं टेस्ट क्रिकेट पर अपना पूरा ध्यान लगाना चाहता हूं. ये मेरा निजी फैसला है."
ये भी पढे़ं: कोहली ने सिरीज में बनाए 453 रन फिर भी नहीं तोड़ पाए पाक फखर जमान का ये रिकॉर्ड
First published: 1 November 2018, 18:47 IST