Pakistan vs West Indies: 9 साल बाद पाकिस्तान में हुआ मैच और बन गया T20 का नया रिकॉर्ड

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 मैचों की सिरीज का मैच हो रहा है. पाकिस्तान ने पहले मैच में अपने घरेलू मैदान कराची पर 143 रनों से शानदार जीत दर्ज की है. पाकिस्तान की टीम ने इस जीत के साथ T20 सिरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
बता दें कि कराची में पिछले नौ साल में यह पहला इंटरनेशनल मैच था, इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए, जिसमें हुसैन तलत ने 41 रन, फकर जमान ने 39 रन कप्तान सरफराज अहमद ने 38 रन बनाए. अंतिम ओवरों में शोएब मलिक ने धुआंधार 14 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. वहीं इसके जवाब में मेहमान टीम वेस्टइंडीज 13.4 ओवर में सिर्फ 60 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गई.
दरअसल,इस बड़े लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पहले चार विकेट सिर्फ 15 रन के स्कोर पर ही खो दिए थे,वेस्टइंडीज टीम की तरफ से मार्लन सैमुएल्स ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाये, लेकिन टीम को अपने अभी तक के सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने से नहीं रोक पाए.
The second biggest win in T20I history! 🇵🇰 Pakistan have bowled the West Indies out for 60 in Karachi. They win the first T20I by 143 runs!#PAKvWI Scorecard ⬇️ https://t.co/7PjtsNpQVN pic.twitter.com/QX8X1Ud6Aj
— ICC (@ICC) April 1, 2018
इस सिरीज का दूसरा मैच सोमवार को और तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा और सिरीज के सभी मैच कराची में हैं, वहीं वेस्टइंडीज के साथ खेला जा रहा T20 सिरीज पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के लिए एक बड़ी पहल माना जा रहा है.
First published: 2 April 2018, 11:33 IST