Pak vs WI: बाबर के दम पर पाकिस्तान ने 9 साल बाद घर में किया क्लीन स्वीप

पाकिस्तान ने बाबर आजम के शानदार अर्द्धशतक के दम पर तीन T20 मैचों की सिरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा कर 3-0 से सिरीज अपने नाम कर ली है. इस मैच में बाबर आजम ने 40 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके शामिल है.
3-0 T20I series champions! 🏆 #PAKvWI pic.twitter.com/RPxtIo12Kd
— ICC (@ICC) April 3, 2018
करांची में हुए इस T20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की टीम को निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रनों पर ही आउट कर दिया. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक आंद्रे फ्लेचर ने 52 रन बनाए और फ्लेचर के अलावा दिनेश रामदिन ने 42 रनों का योगदान दिया.
वहीं मैच में बाबर आजम ने 40 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 6 चौके शामिल है, टीम के खिलाड़ी फखर ने भी तूफानी पारी खेली.फखर ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 17 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए. फखर के रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट छठे ओवर की दूसरी गेंद पर 62 रन के स्कोर पर गिरा गया. इसके बाद आजम ने तलत हुसैन (नाबाद 31) के साथ मिलकर टीम को जीत की स्थिति में पहुंचाया.
First published: 4 April 2018, 11:03 IST