टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो पूर्व चयनकर्ता के पास पहुंचे ऋषभ पंत!

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला है. विराट कोहली ने टीम के प्लेइंग इलेवन के ऐलान के दौरान बताया था कि ऋद्धिमान साहा भारतीय सरमजीं पर कमाल के विकेटकीपर है. दरअसल, ऋषभ पंत लगातार बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करने में विफल रहे थे. वहीं दूसरी तरफ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जो मुकाबले होने हैं वो टर्निंग पिच पर होंगे ऐसे में पंत की जगह साहा बेहतर विकल्प साबित होंगे. इस लिए साहा को मौका दिया गया.
ऋषभ पंत टीम में जगह ना मिलने के बाद टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर की शरण में गए है. 22 साल के ऋषभ पंत किरण मोरे के साथ मिलकर अपनी विकेटकीपींग स्किल को धार देने में लगे है. इस दौरान किरण मोरे ने साफ किया कि पंत की कमियों को सुधारने के लिए बीसीसीआई ने उनसे संपर्क नहीं किया है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया,'इस कदम के पीछे ज्यादा कुछ जानने की जरूरत नहीं है, बस टीम को लगता है कि पंत को अपनी विकेटकीपिंग में थोड़ा सुधार करने की जरूरत है जब भारतीय कंडिशन में खेलने उतरें. खासकर टेस्ट क्रिकेट में भारत में खेलते हुए उनको बेहतर करने की जरूरत है और इसी वजह से मोरे के साथ इन सब पहलू पर काम कर रहे हैं.'
किरण मोरे ने भी इस बात को स्वीकार किया कि वो पंत को ट्रैन कर रहे हैं. उन्होंने कहा,'वह काफी अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं और उनके अंदर मैं बहुत ज्यादा सुधार देख सकता हूं. उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 53 खिलाड़ियों को आउट करने में भूमिका निभाई है और यह हर मैच में लगभग 5 विकेट के बराबर है. हर दिन आप खेलते हैं और हर दिन आप बड़े होते हैं. उन्होंने अब तक काफी अच्छा किया है. किसी भी खेल में बेसिक बहुत जरूरी होता है और वह इसी पर काम कर रहे हैं.'
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट, हासिल किया ये बड़ा मुकाम

किरण मोरे से जब पंत की विकेटकीपींग स्किल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'हम उनके संतुलन पर काम कर रहे हैं, और हाथों की स्थिति के उपर भी ध्यान दे रहे हैं. उनके पास बहुत ही बेहतरीन क्रिकेटिंग माइंड है और वह चीजों को बड़ी जल्दी सीख लेते हैं. हमने छोटी छोटी सी चीजों को ठीक करने पर काम किया है. हाथ और सिर का स्थिति बहुत ही जरूरी होती है और इसमें वक्त लगता है. अनुभव के साथ आप इसे सीखते हैं.'
ऋषभ पंत बीते काफी समय से अपनी बल्लेबाजी के लिए आलोचना का सामना कर रहे है. पंत लगातार बड़ा शार्ट खेलने के चक्कर में आउट हुए. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टी20 सीरीज के दौरान पंत को साफ तौर पर इस बात के संकेत दे दिए गए थे कि अगर वो प्रदर्शन नहीं करते हैं तो ऐसे में उनका पत्ता कट सकता है.
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के खिलाफ किया ये बड़ा कारनामा
First published: 4 October 2019, 18:12 IST