अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी रोहित शर्मा के साथ हो रहा है पक्षपात, नहीं मिल रहा है सम्मान!

टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा ने इन दिनों अपने बल्ले से तूफान मचा रखा है. रोहित हर मैच में अपने बल्ले से रनों की बारिश कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में उन्होंने अपने करियर का 20वां वनडे शतक ठोकते हुए 152 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया को 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 1-0 की बढ़त हासिल हुई.
हालांकि रोहित शर्मा को इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला. 140 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली ने इस मैच में ये सम्मान हासिल किया. वैसे आपको बता दें रोहित शर्मा को पिछले 3 वनडे शतकों में एक भी बार मैन ऑफ द मैच नहीं चुना गया है. वेस्टइंडीज के अलावा उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 और इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 137 रनों की पारी खेली थी. इन मैचों में कुलदीप और धवन मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड ले गए.
