IPL 2019: क्रिस गेल के धमाके से जीता पंजाब, राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से दी पटखनी

IPL 2019 के चौथे मुकाबले में क्रिस गेल के धमाके के दम पर किंग्स इलेवन पंंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 16 रनों से हरा दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में क्रिस गेल का बल्ला जमकर बोला.
गेल ने इस मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शानदार 79 रन बनाए. जिसके दम पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 184 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम पूरे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी और 14 रनों से मैच हार गई.
राजस्थान के लिए ओपनर जॉस बटलर ने सर्वाधिक 69 रन बनाए. इसके अलावा संजू सैमसन ने 30 और कप्तान आजिंक्य रहाणे ने 27 रन बनाए. पंजाब के लिए मुजीबुर रहमान, अंकित राजपूत और सैम चूरन ने दो-दो विकेट लिए.
That's that from Jaipur.@lionsdenkxip win their first game of the season by 14 runs #VIVOIPL pic.twitter.com/f3NU29nxeR
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2019
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. राजस्थान के कप्तान आजिंक्य रहाणे का यह निर्णय सही भी साबित हो रहा था जब उन्होंने पंजाब के ओपनर लोकेश राहुल को 4 रन के स्कोर पर आउट कर लिया. लेकिन इसके बाद क्रिस गेल का बल्ला ऐसा बोला कि राजस्थान की टीम बस देखती रह गई.
गेल ने 47 गेदों पर 8 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों के दम पर धुआंधार 79 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सरफराज खान ने भी 29 गेंदोंं में 6 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाए. हालांकि जब क्रिस गेल बैटिंग कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि पंजाब 220 के आस-पास स्कोर बनाएगा. लेकिन उनके आउट होने के बाद पंजाब के बल्लेबाज वैसी बैटिंग नहीं कर पाए.
पंजाब ने राजस्थान के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा है. गेल ने इस मैच में 6 रन बनाते ही टूर्नामेंट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. खास बात यह है कि वो इस आंकड़े तक सबसे जल्दी पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं.
RRvKXIP: क्रिस गेल ने आते ही मचाया कोहराम, राजस्थान रॉयल्स की कर दी खटिया खड़ी
First published: 25 March 2019, 23:46 IST