16 साल बाद साउथ अफ्रीका ने फिर दोहराया शर्मनाक इतिहास, श्रीलंका ने 278 रनों से जीता मैच

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सिरीज का पहला टेस्ट मैच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को मेजबान श्रीलंका ने 278 रनों से जीत लिया और सिरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इसी मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि साउथ अफ्रीका नाम फिर से 16 साल बाद एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
दरअसल, इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ किगासो रबाड़ा की शानदार गेंदबाजी(50 रन देकर 4 विकेट) की बदौलत 287 रन बना पाई. इसमें श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने की नाबाद 158 रन की पारी भी शामिल थी.
इसके बाद 288 रन लक्ष्य से आगे और बढ़त बनाने के लिए साउथ अफ्रीका टीम बल्लेबाजी करनी उतरी लेकिन पूरी टीम 130 रन भी नहीं बना पाई. पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम दिलरुबा परेरा की घातक गेंदबाजी(46 रन देकर 4 विकेट) की बदौलत 126 रन पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ेंः गौतम गंभीर ने कोहली को दी सलाह, कहा- इस अनुभवी खिलाड़ी को 4 नंबर पर खिलाओ
इस तरह से मेजबान श्रीलंका को 161 रनों की बेशकीमती बढ़त मिल गई. इसके बाद श्रीलंका ने अपनी इस बढ़त के बाद आगे खेलना शुरू किया तो दूसरी पारी में 190 रन बनाए. इस पारी में भी टीम ऑलआउट हो गई. इस पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने चार और रबाड़ा ने तीन विकेट लिए.
Dimuth Karunaratne, has been rewarded for his knocks of 158 not out and 60 in Sri Lanka’s 278-run victory over South Africa with a leap of 21 places that has put him in 10th position among batsmen.
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) July 15, 2018
READ: https://t.co/d4IJyPr0F5 pic.twitter.com/3lOCzR3j9t
लिहाजा, मेहमान टीम साउथ अफ्रीका को 352 रन का लक्ष्य मिला. इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए फॉफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली प्रोटियाज टीम महज 73 रन पर ऑलआउट हो गई. बता दें कि साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर में हासिम अमला, कप्तान डुप्लेसी और क्विंटन डिकॉक जैसे बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ेंः फ्रांस को FIFA World Cup जिताने वाली टीम में थे आधे से ज्यादा 'बाहरी'
लेकिन, साउथ अफ्रीका इन सभी दिग्गज बल्लेबाजों की दिलरुबा परेरा के सामने एक नहीं चल पाई. यही कारण रहा कि पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले परेरा ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की आधी से ज्यादा(32 रन देकर 6 विकेट) टीम को समेट कर रख दिया. साल 2002 में पाकिस्तान के खिलाफ भी प्रोटियाज 73 रन ढेर हो गए थे.
First published: 16 July 2018, 13:14 IST