IND Vs SA: टी20 सिरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने इस धाकड़ बल्लेबाज को बनाया कप्तान

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के साथ होने वाली 3 मैचों की टी20 सिरीज के लिए अपना कप्तान बदल दिया है. टी20 सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने नए कप्तान के साथ टीम का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 18 फरवरी से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए जेपी डुमिनी को टीम का नया कप्तान बनाया गया.
डुमिनी टीम के नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसिस की जगह टीम की बागडोर संभालेंगे. डूप्लेसिस की जगह वनडे टीम की कमान संभालने वाले एडेन मार्कराम और अनुभवी बल्लेबाज हाशिम आमला को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. दरअसल, डुप्लेसिस मौजूदा वनडे सीरीज के डरबन में हुए पहले मैच में चोटिल हो गए थे.
South Africa call up Jonker, Dala and Klaasen; JP Duminy to captain in absence of Faf du Plessis in squad for upcoming #SAvIND T20I series.https://t.co/shW5CD1rhZ pic.twitter.com/gWCFdnSaaq
— ICC (@ICC) February 13, 2018
बल्लेबाज क्रिश्चियन जोंकर को टीम में जगह दी गयी है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और तेज गेंदबाज जूनियर डाला को पहली बार टी20 टीम में चुना गया है. लेग स्पिनर इमरान ताहिर को टीम से बाहर रखा गया है.
पढ़ें- 'जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान ने किया था हमला तो नेहरू ने मांगी थी RSS से मदद'
इमरान ताहिर को लेकर साउथ अफ्रीकन टीम के मुख्य चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा कि उन्हें आराम दिया गया है ताकि बायें हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी और एरोन फांगिसो को ज्यादा मौके मिल सके. तेज गेदबाज मोर्ने मोर्कल, कागिसो रबादा और लुंगी एनगिडी को भी आराम दिया गया है.
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवां वनडे मैच 73 रनों से जीत लिया. पांचवा वनडे जीतते ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. यह पहली बार है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कोई वनडे सिरीज जीती है. पांचवें वनडे में भारत के दिए हुए 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 201 रनों पर आउट हो गई. भारत ने इसी के साथ वनडे सिरीज पर भी कब्जा जमा लिया.
साउथ अफ्रीका टी20 टीम:
जेपी डुमिनी (कप्तान), फरहान बेहरदीन, जूनियर डाला, एबी डिविलियर्स, रेजा हेंड्रिक्स, क्रिश्चियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, डेन पेटरसन, एरोन फांगिसो, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मट्स.