रबादा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने जीती सीरीज

तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा (55 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 282 रन से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. श्रीलंकाई टीम 507 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुये 62 ओवर में 224 रन पर सिमट गयी.
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 392 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की पहली पारी 110 रन पर सिमट गई. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 224 रन पर घोषित कर श्रीलंका को तीसरे दिन जीत के लिए 507 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए.
मैच के चौथे दिन के पांचवे ओवर में ही श्रीलंका को चंडीमल के रुप में पांचवा झटका लगा. रबादा ने चंडीमल को 30 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन भेजा. इसके बाद श्रीलंका की टीम के विकेट गिरते चले गए. बाकी के 5 विकेट 80 रन के भीतर गिर गए. श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए.
पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले कैगिसो रबादा ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके. वहीं वेर्नोन फिलेंडर को 3 विकेट मिले. कैगिसो रबादा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट जोहान्सबर्ग में 12 जनवरी से खेला जाएगा. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है.