SL vs BAN, LIVE: नाटकीय मैच में श्रीलंका को हराकर बांग्लादेश फाइनल में, मोहम्मदुल्लाह ने छक्का मारकर दिलाई जीत

श्रीलंका ने शुक्रवार को बांग्लादेश ने श्रीलंका को रोमाचंक मैच में हराकर निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. श्रीलंका के दिये गए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 19.5 ओवर में मैच जीत लिया. अब ट्राई सिरीज के फाइनल में बांग्लादेश का टीम इंडिया का मुकाबला होगा. भारत ट्राई सिरीज के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम हैं.
बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मदुल्लाह ने नाबाद 43 रन बनाए. उन्होंने छक्का मारकर अपनी टीम को जीत लिया. बांग्लादेश की तरफ से तमीम अकमल ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. उनके अलावा मुशफिकर रहीम ने 28 रन बनाए. बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए.
WHAT. A. FINISH!
— ICC (@ICC) March 16, 2018
Mahmadullah, take a bow! 12 off four needed, and he does it in three!
Bangladesh are in the Tri-Series final. #SLvBAN ➡️ SCORECARD https://t.co/te2uNri0kK pic.twitter.com/huKZoPK1f0