विराट ने दौड़ कर लगाया 'रनों का शतक', बनाए कई रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 159 गेंदों का सामना करते हुए 160 रन की नायाब पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और दो छक्के लगाए. इसके साथ कोहली ने अपने वनडे करियर का 34वां शतक लगाया.
#TeamIndia win the 3rd ODI by 124 runs. Lead the six-match ODI series
— BCCI (@BCCI) February 7, 2018
3-0 #SAvIND pic.twitter.com/AVqQopWgHv
जानिए कोहली की पारी की कुछ ऐसी ही खासियतें
कोहली की 'विराट' पारी
केपटाउन में खेले गए वनडे मुकाबले में विराट कोहली क्रीज़ पर तब आए जब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद विराट आए और आखिर तक आउट नहीं हुए. लिहाजा ये विराट की वनडे करियर की सबसे लंबी पारी बन गई. बता दें कि सलामी बल्लेबाज़ों के अलावा ये किसी भी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे लंबी पारी है.
Run machine! It's another century for @imVkohli! It's his 2nd of the series against South Africa, and his 34th in ODI cricket! pic.twitter.com/NGfYmXppJH
— ICC (@ICC) February 7, 2018
दौड़ कर बनाया रनों का शतक
इस पारी के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि विराट ने 160 रनों की इस शानदार पारी में 100 रन सिर्फ़ दौड़ कर जोड़े. टीम इंडिया के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब किसी भारतीय बल्लेबाज़ ने दौड़ कर एक मैच में 100 रन बनाए हों. बता दें कि अपनी इस पारी में विराट 75 सिंगल्स, 11 डबल और 1 बार तीन रन दौड़े थे.
ये भी पढ़ेंः ये कारनामा करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं झूलन गोस्वामी
भारत की ओर से इससे पहले कप्तान सौरव गांगुली ने साल 1999 में अपनी 130 रनों की पारी में कुल 98 रन दौड़ कर बनाए थे. वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दौड़ कर सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका गैरी कर्स्टन के नाम है. गैरी ने साल 1996 में UAE के खिलाफ़ 188 रनों की पारी में 112 रन दौड़ कर बनाए थे.

सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक और रिकॉर्ड धराशायी कर दिया. दरअसल, विराट कोहली ने बतौर कप्तान अब तक 12 शतक लगाए हैं जो टीम इंडिया के लिए एक रिकॉर्ड बन गया है. इसके पहले सौरव गांगुली ने 11 शतक बतौर कप्तान ठोक कर रिकॉर्ड कायम किया था. वहीं, वनडे क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग के नाम है. पॉन्टिंग ने 22 शतक लगाए थे.
First published: 8 February 2018, 12:16 IST