बर्थडे स्पेशल: पहली ट्रिपल सेंचुरी ठोकने वाले इस क्रिकेटर के नाम पर खेली जाती है 'विजय हजारे' ट्रॉफी

महाराष्ट्र के सांगली में 11 मार्च 1915 को जन्मे विजय सैमुएल हजारे देश की आजादी के बाद टीम इंडिया के पहले कप्तान रहे. अपनी शानदार नेतृत्व क्षमता के बूते हजारे ने टीम इंडिया को अंग्रेजों के खिलाफ पहली जीत दिलाई थी. हालांकि विजय हजारे ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी. इसके अलावा भी उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भले ही टीम इंडिया के पूर्व दिगग्ज और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत की ओर से पहला तिहरा शतक (309 रन) जड़ा हो लेकिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में प्रथम श्रेणी में पहली ट्रिपल सेंचुरी विजय हजारे ने ही लगाई थी. हजारे ने 21 जनवरी 1940 को पूना क्लब ग्राउंड पर महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ तिहरा शतक(नाबाद 316) जड़ा था.
आंकड़े बताते हैं कि दिग्गज विजय हजारे लगातार तीन टेस्ट मैचों में सेंचुरी ठोकने वाले पहले भारतीय थे. इतना ही नहीं हजारे प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में 50 शतक जड़ने वाले भी पहले भारतीय खिलाड़ी थे. इसके साथ साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साल 1947 के रणजी फाइनल में उन्होंने गुल मोहम्मद के साथ 577 रन की साझेदारी की थी, जो कि एक रिकॉर्ड है.
#OnThisDay in 1915, Vijay Hazare was born. He didn't make his India Test debut until the age of 31, but scored 2,192 runs in 30 Tests from 1946 to 1953. He averaged 47.65, despite featuring in only 3 Test wins. pic.twitter.com/t8PioGqyH9
— ICC (@ICC) March 11, 2018
इसके अलावा टेस्ट मैच में भारत की तरफ से सबसे पहले 1000 रन बनाने वाले हजारे पहले खिलाड़ी थे. विजय हजारे पद्म श्री पुरस्कार से नवाजे जाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे. आंकड़े बताते हैं कि सन् 1943 में विजय हजारे अपने करियर के शिखर पर थे. उसी साल उन्होंने 264, 81, 97, 248, 59, 309, 101 और 223 रनों की एक से एक बड़ी पारि खेली थीं.

दाएं हाथ के बल्लेबाज विजय हजारे ने अपने करियर में मात्र 30 टेस्ट मैच खेले थे. इन 30 टेस्ट मैचों की 52 पारियों में वह 6 बार नाबाद रहे थे. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 9 अर्धशतक लगाए थे. वहीं, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 2192 रन बनाए थे. इस दौरान विजय हजारे का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 164 रन रहा.
ये भी पढ़ेंः पहले बांग्लादेश को दिलाई ऐतिहासिक और फिर मैदान पर 'नागिन डांस कमने लगे रहीम, वीडियो वायरल
वहीं, प्रथम श्रेणी के 238 मैचों की 367 पारियों में विजय हजारे ने 18740 रन बनाए थे. इस दौरान हजारे के बल्ले से 60 शतक और 73 अर्धशतक निकले थे. बता दें कि विजय हजारे अच्छे बल्लेबाज के साथ-साथ शानदार गेंदबाज भी थे. विजय हजारे ने टेस्ट क्रिकेट में 30 विकेट तो वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट के मैचों में 595 शिकार किए थे. विजय हजारे की मृत्यु 18 दिसंबर 2004 को बड़ौदा में हुई. बता दें कि इसी महान खिलाड़ी के नाम से आज भी विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाती है.
First published: 11 March 2018, 11:39 IST