पाकिस्तानी खिलाड़ी मियांदाद ने भारत को बताया असुक्षित, कांबली ने दिया मुंह तोड़ जवाब

पाकिस्तानी टीम के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद अपने विवाददित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए टेस्ट मैच के दौरान इस पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तानी आर्मी की टोपी पहनकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश की थी. वहीं अब इस पूर्व क्रिकेटर ने भारत को सबसे असुरक्षित जगह बताया है. हालांकि इस बार उन्हें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
जावेद मियांदाद ने भारत को क्रिकेटखेलने के लिए सबसे असुक्षित देश बताते हुए कहा,'आइसीसी के लिए मेरा संदेश ये है कि आप सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों का भारतीय दौरा बंद करवा दें. अब आप देख सकते हैं, अब हम आइसीसी का न्याय देखेंगे कि वो क्या करने जा रहे हैं और दुनिया को क्या कहने जा रहे हैं.'
मियांदाद के इस बेतूके बयान से टीम इंडिया के फैंस सहित कई पूर्व क्रिकेटर काफी नाराज दिखे. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के सबसे अच्छे दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने मियांदाद को मुंह तोड़ जवाब दिया. विनोद कांबली ने लिखा कि अभी तक जावेद की दूसरे के मुद्दों में झाकने की आदत गई नहीं है.
विनोद कांबली ने अपने ट्विटर पर मियांदाद के लिए लिखा,'मियांदाद आपकी उंगली करने की आदत गई नहीं. अभी रिटायरमेंट के बाद भी चालू है. हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित है. हम अपने देश में दौरा करने आने वही हर टीम को बेस्ट सुरक्षा दे सकते हैं. अब तुम्हें इस पर फोकस करना चाहिए कि अब कौन देश पाकिस्तान दौरे पर आती है.'
सौरव गांगुली ने दिए संकेत, टीम इंडिया के चयनकर्ता एम एस के प्रसाद का पत्ता कटना तय