Video: ब्रावो के 'चैंपियन-चैंपियन' पर विराट, राहुल और भज्जी ने जमकर किया डांस

वेस्ट इंडीज और चेन्नई सुपर किंग्स के अॉलराउंडर ड्वेन ब्रावो बेहतरीन प्लेयर तो हैं ही, उतने ही अच्छे वह सिंगर भी हैं. इसके अलावा वह डांस भी ठीक-ठाक स्तर का कर ही लेते हैं. यह बात हम नहीं कह रहे, बल्कि ब्रावो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो बता रहा है कि वो किस स्तर के सिंगर और डांसर हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप में ड्वेन ब्रावो किसी कार्यक्रम में सिंगिंग करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इस साल जुड़े हरभजन सिंह, किंग्स-11 पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी थे. इस पार्टी में यह तीनों ड्वेन ब्रावो के गाने की धुन पर ठुमके लगा रहे हैं.
इस बीच कैरेबियाई क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने भी तीनों भारतीयों का पूरा साथ दिया है. ब्रावो के शानदार गाने का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस भी इन वीडियोज को लाइक करने के साथ-साथ जमकर शेयर भी कर रहे हैं.
एक और वीडियो को इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के फैन पेज से शेयर किया है. इस अकाउंट पर गाने के कुछ टुकड़ों को पोस्ट किया है. इसके अलावा एक वीडियो में ब्रावो अपने गाने ‘चैंपियन चैंपियन’ गा रहे हैं. वहीं, साथी खिलाड़ी मंच के नीचे खड़े होकर उसका आनंद ले रहे हैं.
First published: 17 April 2018, 16:38 IST