World Cup 2019: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल बोले- भारत के खिलाफ चुनौतीपूर्ण होगा मुकाबला

ICC Cricket World Cup 2019 में गुरूवार को भारत का सामना वेस्टइंडीज से होगा. भारत इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी राहें आसान करना चाहेगा. जबकि वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर सेेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी. वहीं विश्व कप के रिकॉर्ड को उठाकर देखें तो इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है. बीते 23 साल से विश्व कप के किसी भी मुकाबले में वेस्टइंडीज से भारत को हार का सामना नहीं करना पड़ा है. वहीं विश्व कप के 12वें संस्करण की बात करे तो भारत अभी तक अजेय रही है.
इस मुकाबले से पहले वेस्टइंडीज टीम के उपकप्तान क्रिस गेल मीडिया के सामने आए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा,'वेस्टइंडीज अभी भी विश्व कप में पहुंच सकता है, संभावनाएं अभी जिंदा है. लेकिन कुछ भी हो सकता है. हमारा अगला मुकाबला भारत सेे होगा. भारत के खिलाफ मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. भारत काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहा है. ऐसे में हम आगे की सोच रहे है.'
Chris Gayle, West Indies Cricketer: I know there is still a slim chance for us to actually qualify but anything is possible. We are going up against India, so it is going to be a challenge. They are playing good cricket, I'm actually looking forward to it. #IndvsWI #CWC19 pic.twitter.com/cjiXa9Za3F
— ANI (@ANI) June 26, 2019
विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज अभी तक आठ बार एक दूसरे के आमने सामने आए है जिसमें पांच बार भारत ने बाजी मारी है जबकि तीन मुकाबलों में वेस्टइंडीज भारत को हराने में सफल रहा है. वहीं दोनों टीमों के बीच मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी.
भारतीय फैंस को उम्मीद है कि इस मैच को जीतकर भारत विश्व कप के सेमीफाइलन में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी और अपने जीत के सिलसिले को बढ़ाना चाहेगी. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को भी बड़ी राहत मिली है. टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मुकाबले से पहले फिट हो गए है.
World Cup 2019: भारत के खिलाफ मिली हार के बाद रोने लगी थी पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की पत्नी
First published: 26 June 2019, 18:12 IST