World Cup 2019: मात्र तीन मैचों में ही इंग्लैंड ने तोड़ दिया अपना यह शर्मनाक रिकार्ड, पहली बार हुआ ऐसा

ICC Cricket World Cup 2019 के लिए इंग्लैंड की टीम इस बार प्रवल दावेदारों में से एक है. इयोन मोर्गन की अगुवाई में टीम ने इस विश्व कप में अभी तक दो मुकाबले ही खेले है. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टीम तीसरा मैच खेल रही है. इस मैच में इंग्लैंड ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 386 रनों का स्कोर खड़ा किया है. इस विश्व कप का यह
किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह सबसे बडा़ स्कोर है. वहीं इयोन मोर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड की इस टीम ने वो कारनाम कर दिखाया है जो आज तक इंग्लैंड की कोई भी दूसरी टीम नहीं कर पाई है.
विश्व कप के किसी भी संस्करण में इंग्लैंड की टीम से दो से ज्यादा शतक नहीं आए है. लेकिन विश्व कप के 12वें संस्करण में इंग्लैंड की टीम से अभी तक तीन शतक आ चुके है. इस विश्व कप में अभी तक चार शतक लगे है जिसमें तीन शतक इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लगाए है. वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक शतक लगाया है.
इंग्लैंड की टीम ने साल 1975, 1983, 2007 और 2015 के विश्व कप में दो-दो शतक लगाए है. वहीं तीन बार एक हुआ है कि टीम की तरफ से पूरे विश्व कप में मात्र एक शतक आया हो. साल 1987, 1996, 2011 में इंग्लैंड की टीम से एक-एक शतक आया है. जबकि साल 1979, 1992, 1999, 2003 में टीम की तरफ से एक भी शतक नहीं आया है.
World Cup 2019: एक रन और बना लेते जेसन रॉय तो टूट जाता यह बड़ा रिकार्ड
बात अगर मैच की करे तो इस मुकाबले में जेसन रॉय और जानी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई. जेसन रॉय ने इस मैच में 153 रनों की पारी खेली.