World Cup 2019: विश्व कप में पहली बार हुआ ऐसा, किसी स्पिन गेंदबाज ने शुरू की गेंदबाजी, दूसरी ही गेंद पर मिली विकेट

आज से क्रिकेट का महाकुंभ शुरू हो गया है. पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों ने आज तक विश्व कप नहीं जीता है.
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहले ही ओवर में झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टो पहले ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए.
जानी बेयरस्टो पहले ओवर की दूसरी गेंद पर इमरान ताहिर का शिकार बने. इमरान इस विश्व कप में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी की शुरूआत करने इमरान आए थे. इससे पहले इमरान ने मात्र तीन बार दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनिंग की है.
वहीं विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्पिन गेंदबाज ने गेंदबाजी की शुरूआत की हो.
This is the first time a spinner is bowling the first ball of the World Cup. Imran Tahir to start the proceedings.
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) May 30, 2019
Tahir to bowl as Jason Roy doesn’t particularly play spin well early on #EngvSA #CWC19
First published: 30 May 2019, 16:14 IST#ENGvSA
— IvarGustavo (@EmkayDoeB) May 30, 2019
What a start for Imran Tahir pic.twitter.com/RWQtNtqVeV