World Cup 2019: शतक मारते ही जोश में आए जेसन रॉस, अंपायर को मारा धक्का ! हुआ कुछ ऐसा कि दर्शकों ने पकड़ लिया सिर

ICC Cricket World Cup 2019 में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड को जानी बेयरस्टो और जेसन रॉय की जोड़ी ने ठोस शुरूआत दिलाई है. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी हुई. जानी बेयरस्टो 51 रन बनाकर आउट हुए. वहीं जेसन रॉय ने इस विश्व कप में अपना पहला शतक भी पूरा किया.
जेसन रॉय ने विश्व कप टूर्नामेंट का अपना पहला शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगाया. यह उनके वनडे करियर का नौवां शतक है. वहीं जेसन रॉय ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. जेसन रॉय ने मुस्तफिजुर की गेंद पर शॉट खेला, जेसन रॉय रन लेने के दौड़े पर डीप स्क्वायर लेग पर खड़े फिल्डर ने मिस फिल्ड की और जेसन को चौैका मिला. वहीं जब रॉय रन लेने के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अंपायर से टकरा गए. इस दौरान अंपायर मैदान पर गिर गए. दरअसल, शॉट खेलने के बाद जेसन रॉय और अंपायर दोनों फिल्डर की तरफ देख रहे थे इसलिए दोनों के बीच टक्कर हुई.
— jha mohit (@mohitjha19999) June 8, 2019
जेसन रॉय ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खासा कमाल नहीं किया था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हुए उन्होंने शतकीय पारी खेली है. जेसन रॉय के शतक के दम पर इंग्लैंड एक बड़ा स्कोर की तरफ बढ़ रही है. अगर इंग्लैंड इसी तरह खेलती रही तो इस विश्व कप में हमे पहली बार 400 से अधिक का स्कोर देखने को मिल सकता है. वहीं इस मैच में बांग्लादेश के खिलाड़ियों के काफी मिस फिल्ड की है. कई मौको पर जहां रन बचाने चाहिए थे बांग्लादेश की टीम ने वहां पर रन लुटाए.
World Cup 2019: पाकिस्तानी टीम के मंसूबों पर फिरा पानी, विराट सोना के खिलाफ करना चाहते थे ओछी हरकत
— jha mohit (@mohitjha19999) June 8, 2019First published: 8 June 2019, 18:10 IST