World Cup 2019: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले, इस टीम के पास विश्व कप जीतने का सबसे बेहतर मौका

इंग्लैंड में इस बार विश्व कप के 12वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. इंग्लैंड की टीम को इस बार विश्व कप का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. कई दिग्गज क्रिकेटरों की माने तो इंग्लैंड की टीम इस बार विश्व कप जीत सकती है. दरइसल, अगर इंग्लैंड के साल भर के प्रदर्शन को उठाकर देखें तो टीम ने काफी बेहतर खेल दिखाया है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भी मानना है कि टीम इस बार विश्व कप जीत सकती है. उन्होंने कहा कि,'मैंने अब तक इंग्लैंड की टीमों को देखा है उसमें से यह टीम सबसे बेहतरीन है. उन्होंने खिताब का प्रबल दावेदार माने जाने का अधिकार हासिल किया है.'
उन्होंने कहा, 'मैं जबसे क्रिकेट देख रहा हूं तब से लेकर अब तक इस इंग्लैंड टीम के पास सबसे अच्छा मौका है. मुझे एक युवा खिलाड़ी के रूप में 1992 का विश्व कप याद है. मैंने वह फाइनल कॉलेज में देखा था.'
दरअसल, इंग्लैंड ने बीते साल भर में किसी भी टीम के मुकाबले सबसे ज्यादा वनडे जीते है. टीम अभी वनडे रैंकिग में नबंर एक पर है.
इंग्लैंड आज तक विश्व कप नहीं जीत पाई है लेकिन वो तीन बार विश्व कप के फाइनल मे पहुंच चुकी हैं. वहीं
वॉन ने कहा, 'इंग्लैंड दो साल पहले चैंम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा था, लेकिन उस मौके पर खिताब नहीं जीत पाया. टीम को उस टूर्नामेंट को एक सकारात्मक अनुभव के रूप में देखना चाहिए और अगर वे फिर से सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो उन्हें स्मार्ट क्रिकेट खेलनी होगी.'