World Cup 2019: रवि शास्त्री बोले, चौथे नंबर पर कौन करेगा बल्लेबाजी इसको लेकर नहीं है टेंशन

भारत के मुख्य कोट रवि शास्त्री ने कहा है कि नंबर चार कौन बल्लेबाजी, इसके लिए उनके तरकश में काफी तीर है. इससे एक बात को साफ हो गई कि विजय शंकर जिन्हें विश्व कप के टीम में जगह दी गई है, जरूर नहीं कि वो नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगें.
भारत के लिए नंबर चार पर कौन बल्लेबाजी करेगा यह हमेशा से परेशानी का सबब बना हुआ है. विश्व कप के टीम का चयन होने से पहले ऐसी संभावनाएं थी कि इस पोजिशन के लिए अंबाती रायडू को टीम में शामिल किया जा सकता है. लेकिन उनकी जगह टीम में विजय शंकर को चुना गया, जिनके पास रायडू के मुकाबले काफी कम अनुभव है.
क्रिकेटनेक्स्ट को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, ‘हमारी टीम में लचीलापन है. जरूरत के हिसाब से तय होगा. हमारी तरकश में काफी तीर हैं. हमारे पास कई खिलाड़ी हैं, जो चौथे नंबर पर उतर सकते हैं. मुझे उसकी चिंता नहीं है .’
टीम इंडिया में जिन खिलाडियों का चयन हुआ है उसमें केदार जाधव चोटिल है वहीं कुलदीप यादव अपनी फार्म से जूझ रहे है. इन दोनों खिलाड़ियों के लिए कोच ने कहा कि, ‘हमारे 15 खिलाड़ी कभी भी, कहीं भी खेल सकते हैं. अगर कोई तेज गेंदबाज घायल है, तो उसका विकल्प भी मौजूद है. मैं इससे चिंतित नहीं हूं. जब हम 22 को उड़ान भरेंगे, तो देखेंगे कि उसमें कौन 15 खिलाड़ी हैं. केदार को फ्रैक्चर नहीं हुआ है. हम इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी काफी समय है .’
World Cup 2019: भारतीय खिलाड़ियों के ऐसे रिकार्ड जिसे तोड़ पाना है बेहद मुश्किल
First published: 14 May 2019, 16:11 IST