विराट कोहली की पोस्ट पर युवराज ने किया ट्रोल, इंस्टाग्राम पर लिखा यह जवाब

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो को शेयर करके एक सवाल पूछा जिस पर युवराज सिंह ने एक मजेदार जवाब देकर उन्हें ट्रोल किया. दरअसल, कोहली ने एक फोटो शेयर पूछकर यह सवाल पूछा था कि आपको पता है कि यह कौन सी जगह है.
विराट कोहली ने अपनी एक सेल्फी करते हुए लिखा कि, "#फ्लैशबैकफ्राइडे, आप क्या आप लोग इस शहर को पहचान सकते हो?
विराट ने जो तस्वीर शेयर की है वो भारत की नहीं है फिर भी युवराज ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह कोटकपूरा लिख रहा है, हरभजन सिंह आप क्या सोचते हो. बता दें, कोटकपूरा पंजाब का एक प्रसिद्ध शहर है.
विराट इन दिनों विश्व कप के शुरूआत से पहले अपनी पत्नी संग गोवा में छुट्टियां मना रहे है. वहीं इस युवा कप्तान के लिए आईपीएल का यह सीजन अच्छा नहीं गया है. उनकी टीम ने शुरूआत के छह मैचों के बाद पहली जीत मिली थी. आईपीएल में टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर विराट को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.
वहीं युवराज सिंह ने इस आईपीएल के सीजन में मात्र 4 मुकाबले खेले है. टीम इंडिया 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप में शामिल होने के लिए 22 मई को रवाना होगी.
First published: 18 May 2019, 16:01 IST