83 किलो हेरोइन के साथ 10 गिरफ्तार, इंटरनेशनल मार्केट में 332 करोड़ कीमत

दिल्ली पुलिस ने दस लोगों को करोड़ों रुपये की हेरोइन के साथ बरामद किया है. बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 332 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस (डीसीपी) 83 किलोग्राम हेरोइन के साथ इन लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली के स्पेशल पुलिस सेल ने इस मामले से जुड़े 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, एक मुखबिर ने पुलिस को इस मामले में जानकारी दी थी. सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने इस गोरखधंधे का पर्दाफाश कर दिया. बता दें कि राजधानी के दक्षिणी और उत्तरी रेंज की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को इन लोगों को गिरफ्तार किया है.
DCP Special Cell(Delhi Police): Southern and Northern range of Special Cell has recovered 83 kg heroin worth Rs 332 crore in the international market. 10 people have been arrested pic.twitter.com/DmKFYCnTL3
— ANI (@ANI) March 15, 2019
घटना के बाद पुलिस इस बात से हैरान कि इतनी बड़ी मात्रा में यहां हेरोइन आई कैसे. इनमें किन लोगों का हाथ है और किसने उसे यहां पहुंचाने में साथ दिया.
बेटी ने प्रेमी संग मिलकर मां-बाप को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
First published: 15 March 2019, 15:11 IST