Tik-Tok पर इस युवक ने अपलोड किया ऐसा वीडियो कि जाना पड़ा जेल, जानें क्यों

इनदिनों टिक-टॉक ऐप का चलन तेजी से बढ़ा है, ऐसे में हर कोई वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर अपलोड कर रहा है. लेकिन यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक को टिक-टॉप पर वीडियो अपलोड करना भारी पड़ गया. वीडियो अपलोड करने की वजह से युवक को जेल की हवा खानी पड़ी.
दरअसल, इस युवक ने तमंचे में गोली भरने का एक वीडियो टिक-टॉक ऐप पर अपलोड किया था. पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस. चिनप्पा ने बताया कि मोबाइल फोन एप्लीकेशन टिक-टॉक पर अंकित भारती नाम के युवक ने एक वीडियो अपलोड किया था. वीडियो में वह बड़ी फुर्ती से अपने पैंट की जेब से तमंचा निकालकर उसमें गोली भरता दिख रहा है. उसके बाद अगले ही पल वो इसी तरह दूसरे तमंचे को भी लोड कर रहा है.
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया निगरानी प्रकोष्ठ ने जब वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो अपलोड करने वाला युवक शाहजहांपुर का है. उसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाल राजकुमार तिवारी ने आरोपी अंकित भारती को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद उसके पास से अवैध रूप से रखा एक तमंचा भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- जब Jet Airways की फ्लाइट की कॉकपिट में पहुंच गया उल्लू, जानिए फिर क्या हुआ
First published: 5 February 2019, 15:11 IST