VIDEO: बीजेपी नेता की गुंडागर्दी, बुजुर्ग को मामूली विवाद में दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा

यूपी के अलीगढ़ से एक बीजेपी नेता की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. अलीगढ़ में गाड़ी खड़ी करने को लेकर कहासुनी के बाद बीजेपी नेता महानगर अध्यक्ष संजय गोयल ने एक बुज़ुर्ग व्यापारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. यहां तक कि व्यापारी जब जान बचाकर पड़ोसी के घर में घुसा तो उसे वहां से भी खींचकर पीटा गया.
पढ़ें- 'योगीराज' में फर्जी आधार से राशन घोटाला, किये गए 1.86 लाख लेनदेन
बता दें कि व्यापारी का बेटा गोदाम गया था, वहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता संजय गोयल के ड्राइवर से उसकी बहस हो गई. कहासुनी की बात पर संजय गोयल भी पहुंच गए और उन्होंने लाठी डंडों से व्यापारी की पिटाई शुरू कर दी. व्यापारी जब जान बचाकर पड़ोसी के घर में घुसा तो वहां से भी खींचकर पीटा.
पढ़ें- प्रशांत भूषण का आरोप- सुप्रीम कोर्ट में है भारी भ्रष्टाचार, राफेल मामला ले जाने में दुविधा
पीड़ित ने बताया कि जब वह थाने में शिकायत करने गए तो परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.