Chandra Grahan 2018: आज इन देशों में दिखाई देगा सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, बरतें सावधानी

इस सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण आज यानी 27 जुलाई को लगने वाला है. ये साल का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा. ये ग्रहण रात 11.54 से शुरू होकर अगले दिन यानी 28 जुलाई सुबह 3.49 तक रहेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण 1:48 घंटे तक रहेगा. इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण पड़ रहा है. जिसे एक दिव्य संयोग माना जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले साल 2000 में भी ऐसा ही संयोग बना था. जब चंद्र ग्रहण गुरु पूर्णिमा के दिन लगा था. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक गुरु पूजन और इससे जुड़े सभी धार्मिक कार्य जैसे गुरु दीक्षा और मंत्र ग्रहण इत्यादि दोपहर 2:54 बजे से पहले कर लेना उचित होगा.ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए चंद्रमा के मंत्र- ‘ओम सोम सोमाय नमः’ का जप करना चाहिए.
इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 31 जनवरी को दिखाई दिया था. बता दें कि ऐसा चंद्र ग्रहण 152 साल बाद लगा था.जो एक घंटा 17 मिनट तक रहा. उस दौरान चांद 30 फीसदी अधिक चमकीला था. बता दें कि इस साल पांच ग्रहण होंगे, जिसमें से 3 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण हैं. आज का ये चंद्र ग्रहण इस साल का दूसरा ग्रहण है.
ये होगा चंद्र ग्रहण का समय
ग्रहण का स्पर्श काल रात को 11 बजकर 54 मिनट से शुरु होगा. खग्रास का आरंभ मध्यरात्री 12 बजे होगा. वहीं ग्रहण का मध्य काल देर रात 1 बजकर 52 मिनट पर होगा. देर रात 2 बजकर 43 मिनट पर खग्रास काल समाप्त हो जाएगा. वहीं तीन बजकर 49 मिनट पर ग्रहण का मोक्ष काल होगा.

कहां-कहां दिखाई देगा आज का चंद्र ग्रहण
आज यानि 27 जुलाई को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत के अलावा अमेरिका, आस्ट्रेलिया, एशिया, अफ्रीका, यूरोप और अंटार्टिका में भी देखा जा सकेगा. इससे पहले इतना लंबा चंद्र ग्रहण 16 जुलाई साल 2000 को लगा था.

कैसे देखें चंद्र ग्रहण
सूर्य ग्रहण की तरह चंद्र ग्रहण को चश्मों के साथ देखने की जरूरत नहीं है. बल्कि चंद्र ग्रहण को नंगी आंखों से देखा जा सकता है. वहीं, सूर्य ग्रहण को खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों से देखने की सलाह दी जाती है. आप चाहें तो खुले मैदान या फिर पास के किसी पार्क में जाकर चांद का दीदार कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक ग्रहण के वक्त खुले आकाश में ना निकलें, खासकर प्रेग्नेंट महिलाओं, बुजुर्ग, रोगी और बच्चे को खुले में नहीं निकलना चाहिए. वहीं ग्रहण से पहले या बाद में ही खाना खाने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें- चंद्र ग्रहण 2018: 27 जुलाई को होगा सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, भूलकर भी ना करें ये काम
First published: 27 July 2018, 12:06 IST