घर के इस कोने में कभी ना रखें घड़ी, वरना सुख-संपत्ति और सेहत का हो जाएगा विनाश

सभी लोग अपने जीवन में खुशहाली चाहते हैं, लेकिन कुछ कारणवश कुछ लोगों के जीवन में खुशियां आकर लौट जाती हैं. ऐसे में लोग अक्सर सोचते हैं कि आखिर ऐसा क्या करें कि हमारे जीवन में खुशियां आ जाए, लेकिन उनके जीवन में खुशियां लौट नहीं पाती हैं. यदि आपके जीवन में भी कुछ इस तरह की समस्याएं हैं, तो वास्त्रुशास्त्र के कुछ टिप्स अपनाएं, जिससे आपके जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे-
वास्त्रुशास्त्र के अनुसार, घर के साउथ दिशा में कभी भी घड़ी को नहीं रखनी चाहिए. क्योंकि इस दिशा को काल का दिशा माना जाता है. वास्त्रु के अनुसार, घर में जो लोग दक्षिण दिशा में घड़ी लगाते हैं, उस घर का मुखिया काफी बीमार होता है साथ ही उसकी आयु भी कम होती है.
वास्तु के अनुसार, फ्रिज भी घर के दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. ये दिशा अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करती है. फ्रिज को रखने की सही दिशा दक्षिण-पश्चिम कोना है.
इसी के साथ दक्षिण दिशा में कभी भी वो चीजें नहीं रखनी चाहिए, जिनमें आप अपनी धन संपत्ति रखते हैं. जैसे-अलमारी या तिजौरी, ऐसा करने से धन में कमी आती है. आप जितना कमाते हैं उससे भी ज्यादा गवां देंगे.
वहीं, अगर आप अगर दक्षिण दिशा में ऐक्वेरियम रखते हैं तो आपके घर की आर्थिक तंगी दूर होती है.
सपने में दिखने लगे ये चीजें तो समझ जाएं जल्द ही आपके घर में होने वाली है पैसों की बरसात
14 वर्ष में सिर्फ एक बार खिलता है ये फूल, जिसने भी देखा वो हो गया मालामाल
First published: 25 March 2019, 14:11 IST