शरीर के इन अंगों पर तिल का निशान व्यक्ति को बनाते है करोड़पति, चमकता है भाग्य !

इंसान के शरीर के सभी तिल को हस्तरेखा ज्योतिष के मुताबिक काफी महत्वपूर्ण बताया गया है. कहा जाता है कि शरीर में लाल तिल का होना भी शुभ माना जाता है. लेकिन शरीर के अन्य अन्य भागों में काले तिल का होना शुभ और अशुभ दोनों के अलग अलग प्रभाव होते हैं. इसी के साथ शरीर में मौजूद मस्सों का भी तिल जैसा ही प्रभाव होता है. चलिए बतातें हैं आपको शरीर के अलग अलग अंगों पर मौजूद तिलों के मतलब के बारे में.
होठ पर तिल होना-
यदि स्त्री और पुरुष के होठों के दाएं तिल का निशान होता है. तो उनका उनके जीवनसाथी के साथ प्रेमपूर्ण रिश्ता रहता है. इनके बीच बेहद संबंध बना रहता है. वहीं यदि विपरीच होंठ के बाएं ओर तिल का निशान होने पर जीवनसाथी के साथ मतभेद बना रहता है. वहीं जिन लोगों के निचले होठों पर तिल होता है वो खाने पीने के शौकिन होते हैं. साथ ही ऐसे व्यक्ति अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं.
छाती पर तिल होना-
यदी बायीं ओर तिल या मस्सा होता है तो उस व्यक्ति की शादी ज्यादा उम्र में होने की संभावना रहती है. ऐसे व्यक्ति कामुक होते हैं. उन्हें ह्दय रोग की आशंका रहती है.वहीं जिन व्यक्ति की छाती पर दायीं ओर तिल का निशान होता है वो धनवान होते हैं और इनका जीवनसाथी भी सुंदर और योग्य होता है.
Kaal Sarp Dosh: इस मंदिर में सिर्फ दर्शन करने से दूर हो जाता है कालसर्प दोष, ये है मान्यता
हथेली पर तिल-
हथेली पर अंगूठे के नीचे का भाग शुक्र पर्वत कहलाता है. जिनकी हथेली में यहां पर तिल होता है वो जीवन में अपार सफलता हासिल करते हैं. अंगूठे पर तिल हो तो व्यक्ति कितनी भी अच्छा काम क्यों न करे उसे यश नहीं मिलता है.
पेट पर तिल-
जिन लोगों के पेट में तिल होता है वो बहुत फूडी होते हैं. तिल यदी नाभि के बायीं ओर हो तो व्यक्ति को उदर रोग की परेशानी होती है. जिनके नाभि के नीचे तिल का निशान होता है. उन्हें यौन रोग की संभावना रहती है.
माथे पर तिल-
जिस इंसान के माथे पर दाएं और बाई तिल का निशान होता है वो धन खूब कमाते हैं लेकिन भोग विलास की चीजों में धन को खर्च कर देते हैं. कई बार इन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.वहीं जिन लोगों के माथे के बीच में तिल होता है तो बहुत भाग्यवान होते हैं. वो लोग जिन क्षेत्रों में प्रयास करते हैं उनमें भाग्य इन्हें सहयोग करता है और जीवन में सफल होते हैं.
मंगलवार के दिन बरसेगी बजरंगबली की कृपा, बस करें ये आसान उपाय
First published: 15 July 2020, 13:59 IST