इस मंदिर में आते ही उतर जाता है सांपों का जहर, पूरी होती है सभी मनोकामनाएं

हिंदू धर्म में कई ऐसे बातें हैं जिनका कोई वैज्ञानिक प्रमाण तो नहीं मिलता लेकिन इसके अस्तित्व को कोई नकार भी नहीं सकता. आज हम आपको ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां जाने मात्र से ही सांप का जहर उतर जाता है. हालांकि ये आज भी शोद्य का विषय है कि आखिर क्या वजह है कि इन जगहों पर अत्यंत विषैले सांपों का जहर भी देखते-देखते उतर जाता है.
हालांकि आज भी लोगों को इसपर यकीन करना मुश्किल होता है कि आखिर क्या वजह है कि इन जगहों पर अत्यंत विषैले सांपों का जहर बस कुछ ही देर में उतर जाता है.उत्तराखंड में देवभूमि करके एक स्थान है जहां पर सांप द्वारा काटे जाने के बावजूद सांप का जहर उतर जाता है. बताया जाता है कि इस गांव में सदियों से नागों की पूजा होती आ रही है इसलिए इस मान्यता है कि इस गांव पर नांग देवता की कृपा हा. गांव में हर साल 13 अप्रैल को नाग देवता की पूजा अर्चना करने का विधान है.
इस पूजा में शामिल करने के लिए बहुत दूर दूर से लोग आते हैं. इसी के साथ इस मंदिर में ये भी मान्यता है कि अगर सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना नाग देवता जरूर पूरा करते हैं. इसी तरह की एक जगह छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में भी है. जहां पर किसी को सांप ने काटा हो और वो आए तो उसका जहर उतर जाता है. रायपुर के डिघारी गांव में भी सांपों के साथ गहरी दोस्ती. यहां कभी भी कोई सांप को नहीं मारते हैं. ना ही यहां के सांप किसी व्यक्ति को काटते हैं.
लेकिन यदि किसी को कहीं सांप ने काटा हो तो इस मंदिर में उसका जहर उतर जाता है. इसके पीछे की ये मान्यता बताई जाती है कि इस गांव में एक बार किसी ब्राह्मण ने सांप की जान बचाई थी. यह उस सांप का ही वरदान है कि इस गांव में किसी को सांप नहीं काटता. वहीं दूसरी जगह से अगर कोई आए जिसे सांप ने काटा हो तो सांप की कृपा से उसकी जान बच जाती है.
First published: 18 December 2020, 18:59 IST