पाकिस्तान के जाने माने शास्त्रीय गायक उस्ताद बड़े फतेह अली खान का निधन

पाकिस्तान के जाने माने शास्त्रीय गायक उस्ताद बड़े फतेह अली खान का 4 जनवरी को इस्लामाबाद में निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे.
पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुताबिक उस्ताद फतेह का निधन लाहौर के पीआईएमएस अस्पताल में हुआ. उन्हें फेफड़ों में शिकायत के चलते 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
1935 में पटियाला में जन्मे फतेह अली (12) और उनके बड़े भाई अमानत अली खान (14) महाराजा पटियाला के दरबारी कवि थे. साल 1946 में 100 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाता था. बचपन से ही संगीत के माहौल में उनकी परवरिश हुई. फतेह अली खान अपने परिवार की छठी पीढ़ी थे जो गायकी को आगे बढ़ा रहे थे.
उस्ताद बड़े फतेह अली को संगीत में योगदान के लिए कई बड़े खिताबों से नवाजा गया. साल 1969 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने उन्हें प्रेसिडेंट प्राइड ऑफ परफार्मेंस से सम्मानित किया था.
वे पाकिस्तान के अलावा अमेरिका, भारत, कनाडा, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और इटली में भी काफी प्रसिद्ध हुए. फतेह अली को लाहौर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.