सोशल मीडिया पर अपनों को मैसेज कर एसे दें गणतंत्र दिवस की बधाई

इस साल हम देश का 69वां गणतंत्र मना रहा हैं. 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया. इसीलिए हर साल 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस का पर्व मनाते हैं. इस दिन हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आता है.
स्कूलों में देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वहीं मोबाइल पर गणतंत्र दिवस के मैसेजेज की बाढ़ सी आ जाती है. आज हम भी आपको गणतंत्र दिवस के ऐसे मैसेज से रूबरू कराएंगे. इन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को भेजकर गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं.
ये मैसेज भेजकर दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं-
1. भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान;
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान, रचा गया इतिहास;
इसीलिए हर देशवासियों को इसमें है विश्वास.
गणतंत्र दिवस की बधाई!
2. हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर धर्म की रक्षा की है;
सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की प्रतिज्ञा की है;
ऐसा सशक्त और मज़बूत लोकतंत्र किया तैयार;
जिसकी हर देशवासी ने दिल से इच्छा की है.
गणतंत्र दिवस की बधाई!
3. चलो फिर से खुद को जगाते हैं;
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं;
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी;
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
4. इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.
5. दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये हैं कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आजादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर..
हैप्पी रिपब्लिक डे.
6. याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा हैं
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा हैं..
7. कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत मां का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में.
8. देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे.
भारतीय हैं हम.
9. संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहें हम सब ऐसे मिल-झुलकर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।
10. वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है, जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है, यह शान हैं हमारी,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
ये भी पढ़ें- 'पद्मावत' विवाद: सुप्रीम कोर्ट में 4 राज्यों के खिलाफ याचिका दायर, सोमवार को होगी सुनवाई
11. इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर की है इसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना..
जय हिन्द!!
Happy Republic Day
12. गरज उठा गगन सारा,
समुन्द्र छोड़े अपना किनारा,
हिल जाएं जहाँ सारे,
जब गूंजे जय हिन्द का नारा.
जय हिन्द, जय भारत!!
Happy Republic Day
13. वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुशनसीबी, मिली जिन्दगी इस चमन में,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में.|
जय हिन्द!! गणतंत्र दिवस की शुभकामना
14. आजादी का जोश कभी कम नहीं होने देंगे,
जब भी जरूरत होगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर आंच न आने देंगे.
Happy Republic Day
15. भारतीय होने पर करीये गर्व,
आओ मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनो को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ.
गणतंत्र दिवस की शुभकामना
First published: 25 January 2018, 18:00 IST