साल 2016 में सुदर्शन पटनायक ने रेत पर बनार्इ अमिट कलाकृतियां
सेहर क़ाज़ी
| Updated on: 1 January 2017, 8:12 IST

मौजूदा दौर में अगर रेत-कलाकारी की बात होती है तो सुदर्शन पटनायक का नाम सबसे पहले आता है. सुदर्शन पटनायक भारत के महान रेत-कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में इस कला में भरत का नाम रोशन किया है. उन्होंने साल 2016 में समय-समय पर देश और दुनिया में होने वाली सम-सामयिक घटनाओं पर कई महान कलाकृतियां रेत पर उकेरी. इनमें नोटबंदी, ग्लोबल वार्मिंग, सेव गर्ल चाइल्ड जैसे गंभीर मुद्दों को भी जगह मिली. एक नजर रेत पर पूरे साल उकेरी गर्इ सुदर्शन पटनायक की कला पर...













