क्या ग्रीन टी पीने का सही टाइम जानते हैं आप?
कैच ब्यूरो
| Updated on: 22 October 2016, 15:37 IST

अगर आप फिटनेस के बारे में सोचते हैं और फिट रहने की कोशिश करते हैं तो हो न हो, ग्रीन टी जरूर पीते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है ग्रीन टी पीने का सही समय? अगर आपको भी ग्रीन टी के इस्तेमाल का सही समय और तरीका पता नहीं है तो ये टिप्स आपकी मदद करेंगे.
1. खाली पेट कभी भी ग्रीन टी न पिएं.
2. खाना खाने से एक या दो घंटे पहले ही ग्रीन टी पी लें.
3. कुछ लोग ग्रीन टी में दूध और चीनी मिलाकर पीते हैं. ग्रीन टी में चीनी और दूध मिलाने से परहेज करें.
4. ग्रीन टी को शहद के साथ मिलाकर पीना फायदेमंद रहेगा.
5. खाने के तुरंत बाद ग्रीन टी पीना खतरनाक हो सकता है.
6. एक दिन में दो या तीन कप ये ज्यादा ग्रीन टी पीना खतरनाक हो सकता है.