Dhanteras 2020: भूलकर भी धनतेरस के दिन ना खरीदें ये चीजें, हो जाएगी पैसों की किल्लत

Dhanteras 2020: धनतेरस का त्योहार आने वाला है. इस दिन का हिंदू धर्म में काफी महत्व माना जाता है. ये पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार धनतेरस 13 नवंबर को पड़ रहा है. इस दिन लक्ष्मी माता और कुबेर जी की पूजा की जाती है.
शास्त्रों के मुताबिक इस दिन का बड़ा महत्व होता है. और आपके जीवन से नकारात्मकता का अंत कर घर में सुख-शांति और खुशियां लाती हैं. इस दिन कुछ ना कुछ वस्तु खरीदना शुभ माना जा जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किन चीजों को भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए.
कहा जाता है कि धनतेरस के दिन गलती से भी धारदार चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. जैसे चाकू या कैंची कुछ भी इस तरह का. ये खरीदना शुभ नहीं माना जाता है.
इसके साथ ही इस दिन तेल खरीदना भी शुभ नहीं माना जाता है. इसके अलावा इस दिन एल्युमिनियम से बने बर्तन या उससे जुड़ी कोई चीज भी इस दिन अपने घर में नहीं चाहिए.
धनतेरस के दिन कांच का सामान लेना भी बिल्कुल शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए हो सके तो कांच का समान बिल्कुल भी ना खरीदें.
इस दिन गाड़ी खरीदना काफी शुभ माना जाता है. लेकिन ये गाड़ी राहु काल में नहीं खरीदनी चाहिए.
इसके अलावा ध्यान रखें कि इस दिन शराब जैसी चीजें ना खरीदें. इस तरह की कोई भी चीज खरीदना धनतेरस पर निषेध माना जाता है.
इसके अलावा ध्यान रखें कि लोहे के बर्तन, छाता, जूते जैसे सामान ना खरीदें. ऐसा इसलिए क्योंकि इन सभी चीजों का संबंध शनि देव माना गया है.
साथ ही ध्यान रखें कि धनतेरस के दिन सिर्फ अपने लिए या अपने घर के लिए ही खरीददारी करें. ऐसा करना शुभ होता है. लेकिन इस दिन गलती से भी किसी को उपहार भेंट ना करें. अगर आपको कुछ गिफ्ट देना भी है तो धनतेरस के एक दिन पहले ही दे दें.
अगर आपके भी घर में कबूतर ने बना रखा है घोसला, तो जानिए शुभ है या अशुभ
First published: 23 October 2020, 14:24 IST