दिल्ली: शाहदरा इलाके की चारमंजिला बिल्डिंग में आग, 3 की मौत

दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक चारमंजिला इमारत में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.
घटना पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में मोहन पार्क इलाके की है. आग लगने की खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.
चश्मदीदों के मुताबिक चार मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी थी. जल्द ही इसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में 10 साल की एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इस दौरान बिल्डिंग के पास खड़ी कई गाड़ियां भी आग में जलकर खाक हो गईं.

दमकल विभाग का कहना है कि कुछ लोगों को जब यहां से अस्पताल ले जाया गया था, तो वह बेहोशी की हालत में थे. कुछ लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की जानकारी मिली है. दिल्ली पुलिस हादसे की वजहों की तफ्तीश में जुटी है. दमकल विभाग ने 7-8 लोगों को रेस्क्यू के दौरान बिल्डिंग से बाहर निकाला.
First published: 2 November 2016, 8:51 ISTYet to confirm if there has been any death as a few ppl were unconscious when rescued. 2-3 have sustained burn injuries: Fire Dept official pic.twitter.com/S2r860OmDU
— ANI (@ANI_news) November 2, 2016