दिल्ली विधानसभा चुनाव: 2015 के मुकाबले वोटिंग में गिरावट, 3:30 बजे तक हुआ 40.51% मतदान

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. साल 2015 में हुए विधानसभा चुनावों की तुलना में 2020 के चुनावों में शाम 3:30 तक तक हुई वोटिंग में बड़ी गिरावट देखी गई है. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर 3:30 बजे तक 40.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जबकि 3 बजे तक 30 फीसदी मतदान हुआ था. इस मतदान की तुलना साल 2015 में हुए विधानसभा चुनावों से करें तो यह 21 प्रतिशत कम है.
2015 के चुनावों में शाम के तीन बजे तक 51.2 प्रतिशत मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मतदाता मतदान ऐप के अनुसार दोपहर 2 बजे तक उत्तर पूर्वी दिल्ली के लिए अनुमानित मतदान 34.82 प्रतिशत था. क्षेत्रवार पूर्वी दिल्ली में 31.31 प्रतिशत मतदान, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में 28.78 प्रतिशत, पश्चिम में 26.77 प्रतिशत, दक्षिण में 26.71 प्रतिशत, दक्षिण पश्चिम में 23.25 प्रतिशत और मध्य में 25.36 प्रतिशत मतदान हुआ.
Alka Lamba: As soon as I came out from polling booth I saw son of AAP candidate arguing with the police over getting admission inside polling booth. At that moment, an AAP worker Harmesh used abusive language against me. Thank the police who arrested him immediately. https://t.co/Ps49gTjZXQ pic.twitter.com/fXPVBAnCnR
— ANI (@ANI) February 8, 2020
दिल्ली चुनाव अभियान 6 फरवरी की शाम को समाप्त हुआ. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने शाहीन बाग का मुद्दा आक्रामक रूप से उठाया. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 672 उम्मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली पुलिस कार्यालय के अनुसार शहर में 14.7 मिलियन से अधिक पंजीकृत मतदाताओं में 8.11 मिलियन पुरुष, 6.7 मिलियन महिलाएं हैं. शाम 6:30 बजे के बाद विभिन्न मीडिया आउटलेट दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 एग्जिट पोल प्रकाशित करेंगे. दिल्ली चुनाव परिणाम 11 फरवरी (मंगलवार) को घोषित किए जाएंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बांग्लादेश में जन्मी 111 साल की कलितारा मंडल होंगी सबसे बुजुर्ग वोटर
Delhi Election 2020: बाबरपुर में पोलिंग बूथ पर तैनात चुनाव अधिकारी की मौत
First published: 8 February 2020, 16:11 IST