दिल्ली-NCR में छाया अंधेरा, दिन में जलानी पड़ी लाइट

दिल्ली-NCR में बुधवार को सुबह तेज धूप व गर्मी के बाद दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. पूरे दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी शुरू हो गई. जिससे पूरे इलाके में अंधेरा छा गया. आसमान में धूल के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. हालांकि आंधी के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई.
अंधेरे की वजह से सड़कों की लाइट जलानी पड़ी. वहीं वाहन चालकों ने भी सड़क पर वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी. हालांकि मौसम में बदलाव से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है.
मौसम में बदलाव से तापमान में कमी देखी गई है. दिल्ली एनसीआर के साथ ही पूरे उत्तर भारत में भी मौसम में बदलाव देखा गया है.
आंधी के साथ बारिश होने की वजह से दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मंगलवार की तुलना में तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. वहीं लोगों ने राहत की सांस ली है.
हालांकि बारिश ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है. किसानों की फसल मंडियों में पड़ी हुई है, जिसके भींगने और खराब होने की चिंता सता रही है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में मौसम ने अपना मिजाज बदला है. आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
आंध्र प्रदेश के उत्तर और मध्यवर्ती जिलों में भारी बारिश होने की वजह से 18 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं पांच लोगों के लापता होने की खबर है. आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में करीब 60 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.
First published: 2 May 2018, 18:47 IST