ई-रिक्शा चालक मर्डर पर बोले नायडू- स्वच्छ भारत को कर रहा था प्रमोट

रविवार को दिल्ली के जीटीबी नगर इलाके में मेट्रो स्टेशन के बाहर पेशाब करने से रोकने पर 32 साल के ई-रिक्शा चालक की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी.
केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने दिल्ली में हुई इस हत्या की कड़ी निंदा की है. नायडू ने ट्वीट किया, "स्वच्छ भारत को प्रमोट करने वाले ई-रिक्शा चालक की हत्या से काफी दुख पहुंचा है. मैंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात की है और सख्त कार्रवाई करने को कहा है."
He was promoting 'Swachh Bharat'. Spoke to police commissioner, asked him to take strongest action possible against culprits: Venkaiah Naidu pic.twitter.com/kWgSaDh2Gu
— ANI (@ANI_news) May 29, 2017
दिल्ली पुलिस आस-पास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके. पुलिस ने रवींद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुखर्जी नगर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मेट्रो स्टेशन के बाहर पीट-पीट कर हत्या
दरअसल विवाद की शुरुआत तब हुई जब रविंद्र ने दो युवकों को मेट्रो स्टेशन के बाहर पेशाब करने से रोकने की कोशिश की, जिसके बाद बाद ये दोनों युवक उसे देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए.
रात के करीब 8 बजे ये दोनों लोग अपने 15 से 20 लोगों को लेकर आए. उसके बाद इन लोगों ने रिक्शा चालक को पीटना शुरू किया और ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी. वहां मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक आरोपी तौलिये या गमछे में ईंट बांध कर उसे मार रहे थे. हादसे के बाद उसके साथी उसे अस्पताल लगाये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ई- रिक्शा चालक रविंद्र मेट्रो स्टेशन के पास एक झुग्गी बस्ती में रहता था. उसकी पिछले साल शादी हुई थी और उसकी पत्नी सात महीने की गर्भवती है.