केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का फिर हमला, 'नंबर प्लेट मामले में 400 करोड़ रुपये का घोटाला किया'

आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त किए गए करावल नगर क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार को एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया.
कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट मामले में 400 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.
उन्होंने कहा, "मैंने जो आरोप लगाए हैं उसका जवाब अरविंद केजरीवाल देने के लिए सामने आएंगे, वे पर्दे के पीछे कुछ कर नहीं सकते हैं."
कपिल मिश्रा ने कहा कि वे आप के भ्रष्टाचारियों को दूर भगाकर दम लेंगे. वक्त आ गया है कि दिल्ली की सरकार को राइट टू रिकॉल के तहत हटाया जाए. मिश्रा ने आरोप लगाया कि आप को संजय सिंह और आशुतोष ने एक तरह से हाइजैक कर लिया है.
कपिल मिश्रा ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. वे आप के उन नेताओं को एकजुट कर रहे हैं जो पार्टी को अरविंद केजरीवाल और भ्रष्टाचार से मुक्त देखना चाहते हैं.
कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के लिए मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि इसके जरिये जुड़ने वालों के साथ बैठक कर राइट टू रिकॉल पर बात करेंगे.
इसके साथ ही कपिल मिश्रा ने पार्टी से निकाले जा चुके प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव से अपील की कि वे अरविंद केजरीवाल और आप के कुछ नेताओं का भ्रष्टाचार सार्वजनिक करने में मदद करें.
उन्होंने कहा, "मैं योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से माफी मांगता हूं, मैंने अरविंद केजरीवाल के इशारे पर आपके बारे में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया."
- कपिल मिश्रा ने आज जो आरोप लगाये वो इस प्रकार हैं:
- क्या आपको शीतल सिंह जी के बारे में पता है जिन्होंने संजय सिंह व आशुतोष की रशिया की यात्रा स्पांसर की?
- क्या आपको पता है शीतल पी सिंह हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का बिजनेस करते हैं.
- क्या आपको पता है दिल्ली में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का 400 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है जिसकी जांच जारी है?
- क्या आपको मालूम है जिन कंपनियों के खिलाफ ये 400 करोड़ के घोटाले की जांच चल रही है उनसे शीतल सिंह जी के सीधे संबंध रहे हैं?
- क्या आपको याद है 49 दिन की हमारी सरकार ने Rosermata HSRP VENTURES PVT LIMITED के CONTRACT को रद्द करने का फैसला लिया.
- क्या आपको पता है दोबारा सरकार बनने के बाद हमारी अपनी सरकार के फैसले को लागू नहीं किया गया. आखिर ऐसा क्यों?
- क्या आपको मालूम है कि इन कंपनियों में से कुछ लोगों के तार दुनिया के कई हवाला कारोबारियों से जुड़े हुए हैं?