प्रभारी पद छीनने के बाद विश्वास ने केजरीवाल पर निशाना, शेयर की ये कविता

आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को एक बार फिर से झटका दिया है. AAP ने कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी के पद से हटा दिया है. उनकी जगह पर दीपक वाजपेयी को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है.
अब वह पार्टी में सिर्फ राजनीतिक सलाहकार समिति के ही सदस्य रह गए हैं. राजस्थान प्रभारी के पद से हटाए जाने के बाद कुमार विश्वास के ऑफिस से बयान जारी किया गया है.वहीं कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर कविता के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुमार विश्वास के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया है कि डॉ कुमार विश्वास को राजस्थान के पार्टी प्रभारी के पद से हटाए जाने के बारे में मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. पार्टी ने इसके बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं दी है.
बयान में कहा गया है कि पार्टी की PAC मीटिंग में कुमार विश्वास को इस पर से हटाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि कुमार विश्वास को इस पद से हटाने से साफ पता चलता है कि पार्टी ने उनको मजबूरी में राजस्थान का प्रभारी बनाया था.
आप पार्टी ने कुमार विश्वास को अमानतुल्लाह खान रकरण पर षड्यंत्र के पर्दाफाश और कार्यकर्ताओं की नाराजगी के डर के चलते राजस्थान का प्रभारी बनाया था.
हम शब्द-वंश के हरकारे,सच कहना अपनी परम्परा
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 11, 2018
हम उस कबीर की पीढ़ी,जो बाबर-अकबर से नहीं डरा
पूजा का दीप नहीं डरता,इन षड्यंत्री आभाओं से
वाणी का मोल नहीं चुकता,अनुदानित राज्य सभाओं से
जिसके विरुद्ध था युद्ध उसे,हथियार बना कर क्या पाया?
जो शिलालेख बनता उसको,अख़बार बना कर क्या पाया?😳👎 https://t.co/koUnDmuiSi
वहीं कुमार विश्वास ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया कविता के माध्यम से दी है.कुमार विश्वास ने इसको लेकर दो ट्वीट किए हैं. इसमें उन्होंने कविता की पक्तियों के माध्यम से अपनी बात कही है. कुमार विश्वास ने अपने पहले ट्वीट में कविता के माध्यम से कहा है कि कुछ भी हो जाए वो डरने वाले नहीं है.
तुम निकले थे लेने “स्वराज”
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 11, 2018
सूरज की सुर्ख़ गवाही में,
पर आज स्वयं टिमाटिमा रहे
जुगनू की नौकरशाही में,
सब साथ लड़े,सब उत्सुक थे
तुमको आसन तक लाने में,
कुछ सफल हुए “निर्वीय” तुम्हें
यह राजनीति समझाने में,
इन “आत्मप्रवंचित बौनों” का,
दरबार बना कर क्या पाया?😳https://t.co/mbG1wvgKJ0
हालांकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि दीपक वाजपेयी को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है. दीपक वाजपेयी ने पिछले दिनों पूरे राजस्थान का दौरा किया था. इतना ही नहीं वो अभी वहीं रह हैं.
पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. इसको देखते हुए ही पार्टी ने दीपक वाजपेयी को ये जिम्मेदारी सौंपी है.
First published: 11 April 2018, 17:38 IST