नोटबंदी: दिल्ली में वकील के यहां छापे में मिले 13 करोड़ रुपये, बरामद नोट में 2 करोड़ के नए नोट भी

नोटबंदी के बाद दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने काले धन के बड़े जखीरे को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि दक्षिण दिल्ली के पॉश एरिया ग्रेटर कैलाश पुलिस ने छापेमारी में 13 करोड़ रुपये जब्त किए हैं.
बरामद किए गए नोटों में से 2 करोड़ रुपये नये 2000 रुपये के थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह पैसा एक वकील के यहा से पकड़ा है, जो एक लॉ फर्म चलाता है.
बताया गया कि बीते शनिवार रात 10.30 बजे के करीब दिल्ली पुलिस ने वकील के आवास पर छापा मारा. जहां से उन्हें 13.56 करोड़ रुपये मिले. सारे पैसे अलमारी और सूटकेस में छिपाकर रखे गए थे.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी और भी जगह छापे मारे जाएंगे. जिस वक्त पुलिस छापा मारने के लिए पहुंची थी, उस वक्त घर के ज्यादातर कमरे बंद थे और घर में सिर्फ केयरटेकर मौजूद था.
खबरों के मुताबिक लगभग दो महीने पहले भी इनकम टैक्स विभाग ने इस मामले में छानबीन की थी. उस वक्त उस वकील के पास से 19 करोड़ रुपये के कागजात मिले थे.