ओआरओपी: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पूर्व सैनिक ने की खुदकुशी

दिल्ली में वन रैंक-वन पेंशन की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हरियाणा के एक पूर्व सैनिक ने खुदकुशी कर ली है. मरने वाले पूर्व सैनिक का नाम रामकिशन ग्रेवाल था.
दरअसल मृतक रामकिशन वन रैंक-वन पेंशन मुद्दे पर सरकार के फैसले से संतुष्ट नहीं थे. रामकिशन और उनके कुछ साथी सोमवार से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे.
हरियाणा के थे रामकिशन ग्रेवाल
दिल्ली पुलिस के मुताबिक हरियाणा के भिवानी इलाके के रहने वाले रामकिशन वन रैंक-वन पेंशन मुद्दे पर मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ थे.
पढ़ें: 'मोदी राज में किसान और जवान दोनों आत्महत्या कर रहे हैं'
मृतक रामकिशन ग्रेवाल के छोटे बेटे का कहना है, "उन्होंने हमें फोन करके बताया था कि ओआरओपी पर पूर्व सैनिकों की मांगों को पूरा करने में सरकार नाकाम रही है, इसलिए वह खुदकुशी करने जा रहे हैं."
He called us & informed he is committing suicide as the Govt has failed to fulfil their demands related to OROP: Son of Ram Kishan Garehwal pic.twitter.com/37WwsnBOao
— ANI (@ANI_news) November 2, 2016
जहर खाकर किया सुसाइड
परिवार वालों का कहना है कि मंगलवार दोपहर को रामकिशन अपने साथियों के साथ रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही उन्होंने जहर खा लिया.
रामकिशन को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रामकिशन ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. दिल्ली पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है.
हाल ही में पीएम मोदी जब हिमाचल प्रदेश में दीपावली के दिन जवानों से मिलने गए थे, तो उन्होंने वन रैंक वन पेंशन योजना पर अलम करने के फैसले को केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया था.
