अब सस्ते में नहीं मिलेगी कैब, दिल्ली में शेयरिंग सेवा होगी बंद

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओला-उबर जैसी ऐप आधारित कैब सर्विसेज का प्रयोग करने वालों के लिए एक बुरी खबर है. अब इन कैब्स से शेयरिंग राइड करने वाले लोगों को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा क्योंकि दिल्ली में शेयरिंग राइड्स पर पाबंदी लगने जा रही है.
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने सिटी टैक्सी स्कीम 2017 ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, जिसमें प्रावधान बनाया जा रहा है कि राइड शेयरिंग बंद कर दी जाए. इसके बाद यात्री कानूनी तौर पर राइड शेयर नहीं कर पाएंगे.
हालांकि अब तक दिल्ली सरकार ने इस नए ड्राफ्ट पर अंतिम मुहर नहीं लगाई है. लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों को पूरी उम्मीद है कि शेयरिंग कैब्स को आगे जारी नहीं रखा जाएगा.
दूसरी ओर, दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे शेयरिंग राइड वाली कैब्स के सपोर्ट में हैं क्योंकि इसके जरिये लोगों को कम कीमत में सफर का मौका मिलता है और वाहनों की संख्या भी कम रहती है.
अधिकारी के मुताबिक यह सुविधा मौजूदा नियम के हिसाब से गलत है क्योंकि कैब को एक स्थान से दूसरे स्थान तक किराये पर लिया जा सकता है और इस दौरान दूसरे यात्री को पिक एंड ड्रॉप सुविधा नहीं दी जा सकती.
बता दें कि इससे पहले 2015 में दिल्ली की टैक्सी स्कीम को बदला गया था.