आईआईएम कलकत्ता ने हासिल की 100 प्रतिशत प्लेसमेंट की उपलब्धि

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कलकत्ता ने साल 2016-18 बैच में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट की उपलब्धि हासिल की है. यानी इस बैच के 100 फीसदी छात्रों को दो दिन के भीतर नौकरी मिल गई. छात्रों को रोजगार देने के मामले में कंसल्टिंग सेक्टर सबसे आगे रहा.
इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति से मिली है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि 131 फर्म ने 481 नौकरियों की पेशकश की जिनमें से 50 फीसदी नौकरी कंसल्टिंग और फाइनेंस सेक्टर की हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक नौकरी देने के मामले में शीर्ष पर कंसल्टिंग सेक्टर रहा। इसमें बैच के 27 फीसदी छात्रों को नौकरी मिल गई.
इससे पहले IIM कलकत्ता ने विश्व रैकिंग में छलांग लगाई थी. फाइनेंशियल टाइम्स लंदन द्वारा की गयी रैंकिंग में आईआईएम कोलकाता को 78वें स्थान पर रखा गया था.दूसरी तरफ आईआईएम अहमदाबाद और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस की रैकिंग में गिरावट दर्ज की गई.
First published: 14 February 2018, 15:56 IST