Andhra Pradesh Inter Results 2018: 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें अपने नतीजे

AP Board Inter Results 2018: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए. रिजल्ट की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in पर की गई. जैसे ही रिजल्ट जारी किया गया स्टूडेंट्स की भीड़ रिजल्ट देखने को टूट पड़ी. इस वजह से आयोग की वेबसाइट पर लोड बढ़ गया. जिससे स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने में खासी परेशानी आ रही है.
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए आयोग की वेबसाइट bieap.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि आंध्र बोर्ड से इस बार करीब पांच लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. ये परीक्षा 28 फरवरी से 17 मार्च 2018 के बीच कराए गए थे.
वहीं आंध्र प्रदेश सेकेंड ईयर एग्जाम 1 मार्च, 2018 से 19 मार्च, 2018 के बीच कंडक्ट कराए गए थे. स्टूडेंट्स अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए examresults.net/ap-board-result पर भी क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कैसे करें रिजल्ट चेक
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश के इंटरमीडिएट सेकेंड ईयर का रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in पर क्लिक करें. परीक्षा परिणाम शाम 3 बजे घोषित कर दिये गए.
उसके बाद आंध्रा इंटर II Year Results 2018 के नोटिफिकेशन या लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद अपना रोल नंबर और मांगे गए दूसरे डिटेल्स एंटर करें. उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. अपना रिजल्ट दिखाई देने लगेगा. इसे आप प्रिंट आउट भी करा सकते हैं. स्टूडेंट्स मोबाइल एसएमएस से भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल से एक एसएमएस करना होगा.
इसके लिए APGEN2<Space>अपना रजिस्ट्रेशन नंबर लिखकर 56263 पर SMS कर दें. इसके अलावा results.nic.in या examresults.net पर जाकर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.
बता दें कि पिछले साल दोनों साल के इंटर के नतीजे एक ही दिन आए थे. लेकिन इस साल अलग-अलग तारीखों पर रिजल्ट आएंगे. गौरतलब है कि फर्स्ट ईयर के नतीजों का ऐलान कल यानी 13 अप्रैल को होगा.